मथुरा: जनपद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मथुरा जिला प्रशासन ने छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिल्होरा गांव के रहने वाले गैंगस्टर मनोज की 30 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है. मनोज के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है.
गैंगस्टर मनोज पुत्र राजेन्द्र वर्ष 2016 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है. इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ अपमिश्रित शराब, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध असलहा रखना, विद्युत चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसे संज्ञीय और गम्भीर धाराओं में लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में युवक ने सगे भाई और भतीजे को मारी गोली
वहीं, मनोज का एक संगठित आपराधिक गिरोह है. वह अपने गिरोह के सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रूप से रासायनिक पदार्थो को अपमिश्रित करके अवैध रूप से नकली और जहरीली शराब बनाने जैसे जघन्य अपराध करके अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करता रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप