मथुराः जिले में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जनपद के मांट थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन दिन पूर्व लापता हुई किशोरी को बुधवार संदिग्ध हालत में मांट नोहझील रोड से बरामद किया. पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के बाद बाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश है.
मांट थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम को 14 वर्षीय किशोरी अपने घर से लघुशंका के लिए गई थी. काफी देर के बाद किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद किशोरी के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की खोज शुरू कर दी थी. इसी बीच बुधवार को मांट नौहझील रोड पर खेत किनारे किशोरी संदिग्ध हालात में पुलिस को मिली. पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टरी परीक्षण कराया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है.
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित किशोरी के परिजनों ने एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मांट क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि किशोरी को संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की है.
ये भी पढ़ें-निर्भया जैसी हैवानियत, महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, एक गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के बाद बाल्मिकी समाज के लोगों में आक्रोश है. समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जिला अस्पताल में नारेबाजी कर विरोध जताया. समाज के लोगों ने कहा कि हाथरस की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसिलए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.