मथुरा: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मथुरा में आए दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला थाना हाईवे क्षेत्र से है, जहां 20 वर्षीय युवती के साथ तीन दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की मां ने थाना हाईवे पर नामजद आरोपी के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. वहीं 3 दिन बाद घर पहुंची युवती ने अपने परिजनों को आपबीती बताते हुए थाना हाईवे में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.
जनपद मथुरा के थाना हाईवे में एक युवती अपने घर से सामान लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका. जबकि पास में ही रहने वाला एक युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां अपने छह साथियों के साथ मिलकर उसने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने थाना हाईवे पर नामजद आरोपी के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, वारदात के तीन दिन बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और बताया कि उक्त नामजद आरोपी और उसके 6 साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसको बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर ले गए थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जा रही है.
थाना हाईवे पर 20 वर्षीय पीड़िता की मां द्वारा एक नामित आरोपी और उसके अन्य साथियों द्वारा उनकी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने प्रार्थना पत्र दिया गया. सूचना पर थाना हाईवे पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.
उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी , मथुरा