मथुरा: ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद जनपद में खिलाड़ियों के लिए गणेशरा स्टेडियम खोल दिया गया. स्टेडियम में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग व हैंडवॉश कराया जा रहा है. साथ ही नाम व पते भी नोट किए जा रहे हैं. स्टेडियम में पहले दिन खिलाड़ियों की बहुत कम संख्या देखने को मिली.
खिलाड़ियों की संख्या कम
व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए मथुरा जिले के स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा को सोमवार सुबह खोल दिया गया. स्टेडियम के खुले रहने का समय सुबह 6 बजे से 8 बजे तक है. वहीं पहले ही दिन अपनी प्रैक्टिस करने के लिए दूरदराज से आए खिलाड़ी पहुंचे, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या काफी कम थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
युवा खिलाड़ी आशीष गौतम ने बताया काफी दिनों बाद स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे हैं. स्टेडियम में खेलने के दौरान खिलाड़ी आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में जो पहले खिलाड़ियों की भीड़ होती थी वह देखने को नहीं मिली.
वहीं क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र पाल जिला ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश करने से पहले खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड वॉश किए जाते हैं. स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है. पहले की अपेक्षा खिलाड़ियों की संख्या अभी कम ही है.