मथुरा : जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक गाली गलौज करते हुए एक युवक को निर्वस्त्र कर हाथ पांव बांधकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चारों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित युवक को इस शक में पकड़ लिया था कि वह गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया है, जिसके बाद आरोप है कि चारों युवक एक कमरे में युवक को लेकर गए और निर्वस्त्र कर सिगरेट से जलाकर उसके साथ बेहरमी से मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला : दरअसल, बताया जा रहा है कि सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक बीती 27 नवंबर को अपने साडू के घर से अपने गांव के लिए वापस जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान एक गांव के रहने वाले दुर्गेश, देव प्रकाश, विशाल, प्रवीन ने पीड़ित युवक को पकड़ लिया और उससे कहा कि तुम हमारे गांव की लड़की से कैसे मिलने आ सकते हो, जबकि युवक किसी भी युवती से मिलने आने से इनकार करता रहा, लेकिन युवक नहीं माने. आरोप है कि चारों युवक उसे एक कमरे में ले गए और निर्वस्त्र कर कर पूरी रात बेरहमी से पीड़ित के साथ मारपीट करते रहे. इस दौरान कुछ युवकों ने पीड़ित युवक को सिगरेट से भी जलाया. जैसे ही 13 दिसंबर को पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
एक आरोपी अभी भी फरार : जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शरीर प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि '13 दिसंबर को युवक के साथ निर्वस्त्र कर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो वायरल होने के बाद में मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क साधा. इसके बाद पीड़ित युवक की ओर से दी गई तहरीर पर दो नामजद और तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में एक युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने के शक में दबंगों ने युवक को दबोचा, कमरे में निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, Video Viral
यह भी पढ़ें : मेरठ में दबंगो ने युवक को जमकर पीटा, Video Viral