मथुरा: जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट थाना क्षेत्र टोल प्लाजा पर पकड़े गए PFI के चार सदस्यों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. मंगलवार की सुबह मांट थाने में चारों सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आज बुधवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया था, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाथरस प्रकरण को लेकर चारों सदस्य सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.
हाथरस प्रकरण को लेकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बीते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर PFI के सदस्य अतीकुरर रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को ही शांति भंग के आरोप में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 151 की कार्रवाई की थी, लेकिन खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर विदेशों से हो रही फंडिंग को लेकर चारों सदस्यों की भूमिका को लेकर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है.
गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम धारा 17, धारा 14, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 65 धारा 72 और 76 के अंतर्गत चारों सदस्यों पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. 153(a), 295(a) और 124(a) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों सदस्यों को आज बुधवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया था, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.