ETV Bharat / state

विवादित जमीन में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में हुआ जूतम-पैजार, चार लोग जख्मी

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:12 PM IST

मथुरा के वृंदावन इलाके में एक विवादित प्लॉट में गाय घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जूतम-पैजार हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से चार लोग जख्मी हो गये.

विवादित जमीन में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में हुआ जूतम-पैजार, चार लोग जख्मी
विवादित जमीन में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में हुआ जूतम-पैजार, चार लोग जख्मी

मथुराः जिले के वृंदावन थाना इलाके के दुसायत मोहल्ले में एक विवादित प्लॉट में गाय घुस जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे. इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से चार लोग घायल हो गये. मारपीट का सारा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

जमीनी विवाद में मारपीट
जमीनी विवाद में मारपीट

जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला

घायल सचिन शर्मा ने कहा कि हमारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे, जबकि उस जमीन पर वे लोग गाय बांधा करते थे. कब्जे का विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसका जब हमने विरोध किया तो घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की, और मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वे सब एक ही परिवार के लोग हैं, करीब 6 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है.

वहीं दूसरे पक्ष संदीप ने बताया कि पहले इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की थी. हमारी गाय का बच्चा वहां चला गया था, ये विवादित संपत्ति है. जिन लोगों से इन लोगों का विवाद चल रहा है. उनकी सारी गाड़ी हमारे यहां खड़ी होती है. इसी बात को लेकर इन लोगों ने कहासुनी की और मारपीट तक पहुंच गये.

फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

मथुराः जिले के वृंदावन थाना इलाके के दुसायत मोहल्ले में एक विवादित प्लॉट में गाय घुस जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे. इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से चार लोग घायल हो गये. मारपीट का सारा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

जमीनी विवाद में मारपीट
जमीनी विवाद में मारपीट

जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला

घायल सचिन शर्मा ने कहा कि हमारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे, जबकि उस जमीन पर वे लोग गाय बांधा करते थे. कब्जे का विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसका जब हमने विरोध किया तो घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की, और मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वे सब एक ही परिवार के लोग हैं, करीब 6 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है.

वहीं दूसरे पक्ष संदीप ने बताया कि पहले इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की थी. हमारी गाय का बच्चा वहां चला गया था, ये विवादित संपत्ति है. जिन लोगों से इन लोगों का विवाद चल रहा है. उनकी सारी गाड़ी हमारे यहां खड़ी होती है. इसी बात को लेकर इन लोगों ने कहासुनी की और मारपीट तक पहुंच गये.

फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.