मथुराः जिले की पुलिस बुधवार रात केडी मेडिकल चौकी चेकिंग कर रही थी. इस दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन तमंचा ,तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही घटनाओं में प्रयुक्त किए जाने वाली टाटा 407 भी बरामद कर ली गई. आरोपी काफी लंबे समय से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल चौकी पर द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पलवल की तरफ से एक टाटा 407 गाड़ी आई. पुलिस ने शक होने पर गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी घुमाकर बदमाश वापस पलवल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो, बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग के बाद घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों में आरिफ, शाहिद, आरिफ, सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
छाता थाना पुलिस केडी मेडिकल चौकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कुछ संदिग्ध एक गाड़ी से आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो, बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक