मथुरा: बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार रावत का विद्युत अधिकारियों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजकुमार रावत ग्रामीणों के साथ विद्युत अधिकारियों को बंधक बनाने के लिए कह रहे हैं. दरअसल बकायेदारों से विद्युत बिल लेने के लिए विद्युत विभाग द्वारा गांव में विद्युत बिल वसूली के लिए कैंप लगाया गया था. इस दौरान राजकुमार रावत ग्रामीणों के साथ विद्युत अधिकारियों के पास पहुंच गए और उनसे 3 महीने बाद कैंप लगाने के लिए और विद्युत कनेक्शन ना काटने के लिए दबाव बनाने लगे, जब अधिकारियों ने ऊपर का आदेश बताया तो उन्होंने कहा कि अगर विद्युत अधिकारी कर्मचारी नहीं मानते तो ग्रामीणों उन्हें बंधक बना लें.
बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने गांव जतीपुरा में विद्युत अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल वसूली के लिए लगाए जा रहे कैंप का ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया. 24 से अधिक ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक रावत ने विद्युत विभाग के एसडीओ और जेई को घेर कर जमकर खरी खोटी सुनाई.
पूर्व विधायक विद्युत अधिकारियों को तीन माह बाद कैंप लगाने के लिए दबाव बना रहे थे. जब अधिकारियों ने बात नहीं बनी तो विधायक ने अधिकारियों को बंधक बनाने का फरमान जारी कर दिया. वायरल वीडियो में बसपा विधायक राजकुमार रावत ग्रामीणों से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि "अगर कनेक्शन काटे तो इन्हें बंधक बना लेना में कह रहा हूं." इस सम्बंध में एसडीओ गोवर्धन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि "अभी मैं व्यस्त बाद में बात करता हूं," यह कहकर फोन काट दिया.