मथुराः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दिलों की धड़कन भी तेज होती जा रही है. नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और लोगों को अधिक से अधिक रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं अपने कार्यकर्ताओं में भी जोश भर रहे हैं. वहीं जब हमने पूर्व बीएसपी विधायक और गोवर्धन से बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार रावत (Former BSP MLA Rajkumar Rawat) से बात की, तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी लोग त्रस्त हैं. जनता कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए तैयार है. जितनी बुरी स्थिति बीजेपी सरकार में इस समय है, उतनी बुरी स्थिति आज तक किसी सरकार में नहीं हुई है.
पूर्व बीएसपी विधायक ने कहा कि मेरा जनता से कहना है कि बीजेपी की सरकार ने लंबे चौड़े वादे किये थे. अच्छे दिन की बात कही थी. किसानों की फसलों की दोगुनी कीमत करने की बात कही थी. दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, तमाम उद्योग धंधे लगाने की बात कही थी. पेट्रोल-डीजल जो उस समय 50 से 60 लीटर था. उसको सस्ता करने की बात कही थी.
लेकिन आज आप देख रहे हैं कि वो सब चीजें आसमान छू रही है और भारतीय जनता पार्टी के झूठ से जनता तंग आ चुकी है. जनता परेशान हो चुकी है और आज जनता कटोरा लेकर भीख मांगने को तैयार है.
राजकुमार रावत ने कहा कि न किसान के खेत में पानी जा रहा है और न ही खाद मिल रहा है. डीएसपी के लिए मारामारी हो रही है. नौकरी किसी को मिल नहीं रही है. सारी स्थितियां खराब हैं. रोजगार के लिए नौजवान सड़कों की खाक छान रहे हैं. अच्छे दिन की बातकर कर उन्होंने जो वादा किया था, वो न दे सके. अब लोग अपने सबसे बुरे दिन लोग बीजेपी सरकार में गुजार रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में नहीं गल पा रही 'आप' की दाल! पशोपेश में अखिलेश, एक ओर चाचा शिवपाल तो दूसरी ओर केजरीवाल
उन्होंने कहा कि हम जनता से संवाद कर रहे हैं, उनसे आग्रह कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. जिसे देखते हुए जनता भी सहयोग और आशीर्वाद दे रही है.