ETV Bharat / state

रिश्वतखोर फॉरेस्टर पर अवैध तरीके से आरा मशीन चलवाने का आरोप, मामले में जांच जारी - forest department mathura

मथुरा में एक फॉरेस्टर पर जनपद में अवैध रूप से आरा मशीन चलवाने का आरोप है. इस पर फोरेस्ट विभाग ने एक्शन लेते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिए है. दोषी पाए जाने पर फॉरेस्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

रिश्वतखोर फॉरेस्टर की खुली पोल
रिश्वतखोर फॉरेस्टर की खुली पोल
author img

By

Published : May 15, 2022, 2:56 PM IST

मथुरा : वन विभाग में फॉरेस्टर पद पर तैनात राजवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगे है. मामले में वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उच्च अधिकारियों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पीड़ित लोगों ने जिला अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. विभागीय निदेशक रजनीकांत मित्तल ने बताया कि उन्हें एक वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली थी. मामले में एक्शन लेते हुए विभाग ने इसकी जांच एसडीओ पीके पांडे को सौंपी है. अगर इसमें फॉरेस्टर राजवीर सिंह किसी भी प्रकार से लिप्त पाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

विभागीय निदेशक ने मामले की जानकारी दी

यह भी पढ़ें: बरेली: जिम में झड़प के बाद दबंगों ने की फायरिंग, फूंका घर

विभागीय निदेशक रजनीकांत मित्तल ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फॉरेस्टर राजवीर सिंह पर जिले में अवैध रूप से आरा मशीन चलाए जाने का आरोप है. मामले में जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन दोषी है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो क्लिप भी विभागीय निदेशक को दिखाया गया है. उससे अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने एक शिकायती पत्र दिया था. उसकी जांच होने के बाद संबंधित फील्ड स्टाफ द्वारा उसमें कार्रवाई की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : वन विभाग में फॉरेस्टर पद पर तैनात राजवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगे है. मामले में वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उच्च अधिकारियों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पीड़ित लोगों ने जिला अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. विभागीय निदेशक रजनीकांत मित्तल ने बताया कि उन्हें एक वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली थी. मामले में एक्शन लेते हुए विभाग ने इसकी जांच एसडीओ पीके पांडे को सौंपी है. अगर इसमें फॉरेस्टर राजवीर सिंह किसी भी प्रकार से लिप्त पाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

विभागीय निदेशक ने मामले की जानकारी दी

यह भी पढ़ें: बरेली: जिम में झड़प के बाद दबंगों ने की फायरिंग, फूंका घर

विभागीय निदेशक रजनीकांत मित्तल ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फॉरेस्टर राजवीर सिंह पर जिले में अवैध रूप से आरा मशीन चलाए जाने का आरोप है. मामले में जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन दोषी है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो क्लिप भी विभागीय निदेशक को दिखाया गया है. उससे अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने एक शिकायती पत्र दिया था. उसकी जांच होने के बाद संबंधित फील्ड स्टाफ द्वारा उसमें कार्रवाई की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.