ETV Bharat / state

मथुरा : कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटे विदेशी भक्त, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर उत्सव और खुशी का माहौल है. वृंदावन में रह रहे विदेशी भक्त जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं.

etv bharat
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी कर रहे विदेशी भक्त.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:55 PM IST

मथुरा: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में उत्सव का माहौल है. हालांकि कोरोना के कारण इस बार जन्माष्टमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वृंदावन में जन्माष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय भक्तों के साथ-साथ यहां पर रह रहे विदेशी भक्तों में उत्साह है. चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम में 250 विदेशी भक्त जन्माष्टमी की तैयारियों में लगे हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी कर रहे विदेशी भक्त.

कृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व उत्सव के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण प्रमुख मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है. साथ ही ऐसे धार्मिक अनुष्ठान, जिसके कारण भीड़ हो उन सभी पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई है. सभी धार्मिक अनुष्ठानों को मंदिर परिसर के अंदर मंदिर के पुजारी विधि विधान के साथ कर रहे हैं.

विश्व के विभिन्न देशों से धर्म की नगरी वृंदावन में रह रहे विदेशी भक्त अपने आराध्य कान्हा के जन्म उत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम में रह रहे 250 विदेशी भक्त जन्माष्टमी की तैयारियां कर रहे हैं. विदेशी भक्त राधा दासी ने बताया कि जन्माष्टमी वृंदावन में बहुत ही हर्षोल्लास और प्रेम के साथ मनाई जाती है. हम लोग काफी पहले से जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बहुत से लोग यहां भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे लेकिन हम सोशल साइट के माध्यम से यहां का दृश्य अपने मिलने वालों को लाइव दिखाएंगे.

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल है. सब तरफ कान्हा के जयकारे लग रहे हैं और लोग खुश हैं. सेवक अमृत दास ने बताया कि 12-12 घंटे लग कर हम लोगों ने जन्माष्टमी की तैयारियां की हैं. स्थानीय लोगों से ज्यादा विदेशी भक्त हैं, जो विश्व के कई अलग-अलग देशों से हैं. पहले 600 से ज्यादा विदेशी भक्त यहां निवास कर रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह धीरे-धीरे चले गए. अब 250 विदेशी भक्त इस आश्रम में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 3 क्विंटल लड्डू प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए हैं.

मथुरा: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में उत्सव का माहौल है. हालांकि कोरोना के कारण इस बार जन्माष्टमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वृंदावन में जन्माष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय भक्तों के साथ-साथ यहां पर रह रहे विदेशी भक्तों में उत्साह है. चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम में 250 विदेशी भक्त जन्माष्टमी की तैयारियों में लगे हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी कर रहे विदेशी भक्त.

कृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व उत्सव के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण प्रमुख मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है. साथ ही ऐसे धार्मिक अनुष्ठान, जिसके कारण भीड़ हो उन सभी पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई है. सभी धार्मिक अनुष्ठानों को मंदिर परिसर के अंदर मंदिर के पुजारी विधि विधान के साथ कर रहे हैं.

विश्व के विभिन्न देशों से धर्म की नगरी वृंदावन में रह रहे विदेशी भक्त अपने आराध्य कान्हा के जन्म उत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम में रह रहे 250 विदेशी भक्त जन्माष्टमी की तैयारियां कर रहे हैं. विदेशी भक्त राधा दासी ने बताया कि जन्माष्टमी वृंदावन में बहुत ही हर्षोल्लास और प्रेम के साथ मनाई जाती है. हम लोग काफी पहले से जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बहुत से लोग यहां भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे लेकिन हम सोशल साइट के माध्यम से यहां का दृश्य अपने मिलने वालों को लाइव दिखाएंगे.

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल है. सब तरफ कान्हा के जयकारे लग रहे हैं और लोग खुश हैं. सेवक अमृत दास ने बताया कि 12-12 घंटे लग कर हम लोगों ने जन्माष्टमी की तैयारियां की हैं. स्थानीय लोगों से ज्यादा विदेशी भक्त हैं, जो विश्व के कई अलग-अलग देशों से हैं. पहले 600 से ज्यादा विदेशी भक्त यहां निवास कर रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह धीरे-धीरे चले गए. अब 250 विदेशी भक्त इस आश्रम में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 3 क्विंटल लड्डू प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.