मथुरा: जिले में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर ,ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक और रिक्शा चालकों ने अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की . नगर निगम के नाम से हो रही अवैध वसूली के चलते जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. उनका कहना था कि अवैध रूप से, अवैध ठेकेदार नगर निगम के नाम से पर वसूली करते हैं. अगर कोई रिक्शा चालक या ऑटो चालक अवैध ठेकेदारों को पैसा नहीं देता तो ठेकेदारों के गुर्गे बुरी तरह मारपीट करते हैं.
अवैध वसूली के खिलाफ रिक्शा चालकों का प्रदर्शन
- जिले में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के नेतृत्व में रिक्शा चालकों ने पैदल मार्च निकालकर अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अवैध ठेकेदार नगर निगम के नाम पर अवैध वसूली करते हैं.
- अगर कोई रिक्शा चालक या ऑटो चालक अवैध ठेकेदारों को पैसा नहीं देता तो ठेकेदारों के गुर्गे बुरी तरह मारपीट करते हैं.
- हम समय पर किश्त भी नहीं चुका पाते लेकिन यह तथाकथित ठेकेदार जबरन हम से अवैध वसूली करते हैं.
- इसको लेकर जिलाधिकारी को अवैध ठेकेदारों द्वारा की जा रही वसूली के चलते हमलोगों ने ज्ञापन सौंपा है.
सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक और रिक्शा चालकों ने पैदल मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर, डीएम को अवैध ठेकेदारों द्वारा की जा रही वसूली के चलते ज्ञापन सौंपा है. अवैध ठेकेदार नगर निगम के नाम से चालकों से अवैध जबरन वसूली करते हैं. अगर कोई व्यक्ति पैसा नहीं देता तो उसके साथ जमकर मारपीट करते हैं.
-लोकेश कुमार राही, अखिल भारतीय संविधान फाउंडेशन अध्यक्ष