मथुरा : आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में बीएसएफ और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बता दें कि प्रशासन जिले से लगे बॉर्डर पर पैनी नजर बनाए हुए है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने में जुट गया है. शेरगढ़ कस्बे में बीएसएफ और शेरगढ़ थाने की पुलिस ने ईगल 100 के योगदान से बाजार और मुख्य मार्गों से होते हुए जंघावली, अगरयाला गांव में फ्लैग मार्च किया.
आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन जगह-जगह फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण और भय मुक्त मतदान कराने में जुटा है. हर संदिग्ध व्यक्ति, गाड़ी पर कड़ी नजर रखी जा रही है.