मथुरा: इंदौर से दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. मथुरा जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने बच्ची को ट्रेन से उतारा. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं आरपीएफ की टीम बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मामला 6 अक्टूबर की सुबह का है. गाड़ी संख्या 12416 इंदौर-न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में आरपीएफ के जवान लताशी ले रहे थे. इस दौरान एक 5 साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद चाइल्ड लाइन संस्था के सहयोग से बीमार बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों से बच्ची के बारे में पूछताछ की, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर्स बच्ची का इलाज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, बिजली का तार छू जाने से गई आयोजक की जान