मथुरा: रविवार देर रात जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. पुलिस की जीप में पांच लोग सवार थे, जिसमें दो दारोगा और तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शहर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कार चालक की तलाश जारी है.
दरअसल, आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर देर रात एक कार ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. हादसे में दो दारोगा और तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शहर के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया. सड़क हादसे में दारोगा चंद्रमोहन, बृजमोहन और सिपाही अशोक, विनय और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
रात में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस अपने सरकारी वाहन से जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. पुलिस की जीप में पांच लोग थे, जिसमें सभी को चोट आई हैं. कार चालक की तलाश की जा रही है.
-चंद्रमोहन, घायल दारोगा