मथुरा: जिले में शनिवार को अलीगढ़ लैब से रिपोर्ट आने के बाद पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मदरसे का एक छात्र भी शामिल है. शहर के दरेसी रोड स्थित मदरसे में अब तक तीन छात्र कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मिले हैं.
अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजो में दो महिला, दो पुरुष और एक मदरसे का छात्र शामिल है. शहर के दरेसी रोड स्थित मदरसे में अब तक तीन छात्र कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. छात्रों का इलाज वृंदावन एल-1 अस्पताल में कराया जा रहा है.
वृंदावन एल-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया शनिवार को अलीगढ़ लैब से पांच नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है. सभी मरीजों का इलाज वृंदावन एल-1 अस्पताल में किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मदरसे का एक छात्र भी शामिल है. मदरसे के सभी छात्रों को तीन दिन पहले ही चौदह दिन के क्वारंटाइन किया गया था.
ये भी पढ़ें- मथुरा: पुलिसकर्मियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग