मथुरा: थाना वृंदावन पुलिस ने जुए की नाल चलाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से चार मोबाइल, एक घड़ी और 37,264 नकद रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :- रायबरेली में पिकअप और कार में टक्कर, 1 की मौत
वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपीनाथ बाजार में एक मकान से जुए की नाल चलाते व जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से ताश की गड्डी, चार मोबाइल, एक घड़ी और 37,264 नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा के अनुसार पकड़े गए पांच अभियुक्तों में से दो का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.