मथुरा : मार्च माह का पहला तहसील दिवस मंगलवार को आयोजित किया गया. इसमें अधिकारियों ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनके तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिए. तहसील दिवस में कुल 45 से 50 शिकायतें आईं. चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
तहसील सभागार में आयोजित मार्च माह का पहला तहसील दिवस में अधिकारियों ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनके तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिए. कुल 45 से 50 शिकायतें आईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी को सौंपा गया. अधिकतर शिकायतें सफाई व्यवस्था, विद्युत विभाग, जमीन की पैमाइश, नगर निगम से संबंधित रहीं. मार्च माह के पहले तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या कम दिखाई दी.