मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता और एक विशेष समुदाय (Gau Rakshak Dal and a community) के बीच नोकझोक हो गई. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए मामले को शांत कराया और घटना की जांच की.
दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ला में बुधवार को गोकशी की सूचना पर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता एक घर पर पहुंचे. यहां उनकी एक विशेष समुदाय के युवकों से नोकझोक हो गई. इस दौरान कुछ युवकों ने छतों से पथराव भी किया और जमकर फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: मथुरा: चोरों ने की चोरी की हद पार, शहर में लगाए गए हैंगिंग गार्डन से उड़ाए कई गमले
गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष रवि कांत शर्मा ने बताया कि उन्हें औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ला में गोकशी की सूचना मिली थी. वे अपने दल के साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने काफी मात्रा में प्रतिबंधित पशु का मांस पड़ा हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया. इसी बीच कुछ युवकों द्वारा उनके ऊपर पथराव और फायरिंग की गई. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप