ETV Bharat / state

मथुरा: अवैध पटाखे के गोदाम में धमाका, एक की मौत - सुरीर थाना क्षेत्र

यूपी के मथुरा में अवैध पटाखे के गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाके से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. इस घटना में पटाखा गोदाम मालिक जोगेंद्र की मौत हो गई.

etv bharat
मकान धराशाई.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:46 AM IST

मथुरा: जिले में अवैध पटाखा गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आतिशबाजी में धमाके से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. वहीं दर्जनभर मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र बाबूलाल ने अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रखा था.

आतिशबाजी के भंडारण में लगी आग.

सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्य कला में थाने से चंद कदमों की दूरी पर अवैध रूप से जमाकर रखी गई आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से दो मंजिल मकान ढह गया. मकान का मलबा करीब 200 मीटर के दायरे में जाकर गिरा, जिससे आस-पास के मकानों में रह रहे कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण किया जा रहा था.

धमाका इतना भयंकर था कि आस-पास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अवैध बारूद का भंडारण कर रहे जोगेंद्र और उसकी पत्नी शिवानी सहित पड़ोसी बॉबी जोशी, बृजकिशोर, इंद्रवती, शशि, खोना और कारो घायल हो गए. उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय जोगेंद्र की मौत हो गई. वहीं शिवानी और बॉबी जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि जोगेंद्र सिंह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का काम करता था. उसने घनी आबादी के बीचअपने घर पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था. शुक्रवार देर रात अचानक बारूद के भंडारण में विस्फोट हो गया.

मथुरा: जिले में अवैध पटाखा गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आतिशबाजी में धमाके से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. वहीं दर्जनभर मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र बाबूलाल ने अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रखा था.

आतिशबाजी के भंडारण में लगी आग.

सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्य कला में थाने से चंद कदमों की दूरी पर अवैध रूप से जमाकर रखी गई आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से दो मंजिल मकान ढह गया. मकान का मलबा करीब 200 मीटर के दायरे में जाकर गिरा, जिससे आस-पास के मकानों में रह रहे कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण किया जा रहा था.

धमाका इतना भयंकर था कि आस-पास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अवैध बारूद का भंडारण कर रहे जोगेंद्र और उसकी पत्नी शिवानी सहित पड़ोसी बॉबी जोशी, बृजकिशोर, इंद्रवती, शशि, खोना और कारो घायल हो गए. उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय जोगेंद्र की मौत हो गई. वहीं शिवानी और बॉबी जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि जोगेंद्र सिंह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का काम करता था. उसने घनी आबादी के बीचअपने घर पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था. शुक्रवार देर रात अचानक बारूद के भंडारण में विस्फोट हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.