मथुरा: जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवती रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट होने से घर में रखे कपड़े, रजाई आदि होने के कारण आग कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई और घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. बमुश्किल आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
- घटना कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवती रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती की है.
- कमला पत्नी रमन के घर विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से घर में अचानक से आग लग गई.
- घर में कपड़े, रजाई आदि होने के कारण आग चंद ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई.
- जिस समय घर में आग लगी उस समय घर में परिवारी जन मौजूद थे.
- जैसे ही आग लगी तो परिवार के लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले.
- इसके कारण आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाने लगे.
- इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: सड़क हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत, 2 की हालत गंभीर
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की घर में मौजूद कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया.