मथुरा: करोना वायरस संक्रमण ने कान्हा की नगरी मथुरा में भी अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद में बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को रोकने के काफी प्रयास कर रहा है. छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का दमकल विभाग ने सैनिटाइज किया.
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर जनपद में अति संवेदनशील केंद्रो में माना जाता है. प्रशासन लगातार केडी मेडिकल कॉलेज का सैनिटाइजेशन करा रहा है. मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ पूरे केडी मेडिकल कॉलेज का सैनिटाइज कराया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: बॉर्डर पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद ही घर जा सकेंगे मजदूर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में केडी मेडिकल कॉलेज का सैनिटाइजेशन किया गया है. जिले का यह काफी संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए इसे नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.