मथुराः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रशासन समय-समय पर जनपद में सैनिटाइजेशन करवाने का काम कर रहा है. सोमवार को दमकल विभाग ने कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र, बॉर्डर क्षेत्र, रेलवे स्टेशन आदि को सैनिटाइज किया.
जिला प्रशासन के निर्देश पर दमकल विभाग समय-समय पर सैनिटाइजेशन कर रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिले में सैनिटाइजेशन का काम 25 मार्च से लगातार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया और बॉर्डर एरिया का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. सोमवार को उन सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया, जहां कोरोना संक्रमित मिले थे. नगर निगम द्वारा भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बड़े पैमाने पर दमकल विभाग की गाड़ियां काम कर रही हैं.