ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी फैक्ट्री में आग, लाखों का माल जलकर खाक - मथुरा हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आजमपुर के रिहायशी इलाके में कॉपर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मथुरा में फैक्ट्री में आग लग गई.
मथुरा में फैक्ट्री में आग लग गई.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:21 PM IST

मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आजमपुर के रिहायशी इलाके में कॉपर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग और धुएं की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के काफी प्रयास किए. लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं कर पाए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों का माल जलकर राख हो गया.

मथुरा न्यूज
आग पर काबू पाने का प्रयास करते फायर ब्रिगेड कर्मी.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आजमपुर में स्थित कॉपर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. जानकारी देते हुए फैक्ट्री के मालिक अशोक अग्रवाल ने बताया कि 25 मार्च से ही फैक्ट्री बंद थी, तबसे फैक्ट्री में कोई भी नहीं आया था. शायद शॉर्ट सर्किट होने के कारण फैक्ट्री में आग लग गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक का कहना है कि 25 तारीख से ही फैक्ट्री बंद थी. उसके बाद भी फैक्ट्री में आग लगी है. जांच की जा रही है कि किस कारण से फैक्ट्री में आग लगी है. हो सकता है यह अंदरूनी रूप में फैक्ट्री में काम कर रहे थे, इस बात की भी जांच की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर अगर रॉ मैट्रियल फैला पड़ा हुआ है, इसका मतलब फैक्ट्री के अंदर कार्य चल रहा था और अगर माल सही जगह पर रखा हुआ है तो इसका मतलब फैक्ट्री बंद थी.

ये भी पढ़ें- मथुरा: समाजसेवी संस्था ने असम के सैकड़ों श्रद्धालुओं को बांटा मास्क और भोजन

मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आजमपुर के रिहायशी इलाके में कॉपर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग और धुएं की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के काफी प्रयास किए. लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं कर पाए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों का माल जलकर राख हो गया.

मथुरा न्यूज
आग पर काबू पाने का प्रयास करते फायर ब्रिगेड कर्मी.
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आजमपुर में स्थित कॉपर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. जानकारी देते हुए फैक्ट्री के मालिक अशोक अग्रवाल ने बताया कि 25 मार्च से ही फैक्ट्री बंद थी, तबसे फैक्ट्री में कोई भी नहीं आया था. शायद शॉर्ट सर्किट होने के कारण फैक्ट्री में आग लग गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक का कहना है कि 25 तारीख से ही फैक्ट्री बंद थी. उसके बाद भी फैक्ट्री में आग लगी है. जांच की जा रही है कि किस कारण से फैक्ट्री में आग लगी है. हो सकता है यह अंदरूनी रूप में फैक्ट्री में काम कर रहे थे, इस बात की भी जांच की जा रही है. फैक्ट्री के अंदर अगर रॉ मैट्रियल फैला पड़ा हुआ है, इसका मतलब फैक्ट्री के अंदर कार्य चल रहा था और अगर माल सही जगह पर रखा हुआ है तो इसका मतलब फैक्ट्री बंद थी.

ये भी पढ़ें- मथुरा: समाजसेवी संस्था ने असम के सैकड़ों श्रद्धालुओं को बांटा मास्क और भोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.