मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के चैतन्य बिहार में स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने मकान के अंदर से लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
फायर ब्रिगेड अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि चैतन्य बिहार पापड़ी चौक पर एक मकान में आग लग गई है. आनन-फानन में भूतेश्वर से दो गाड़ियां, कुंभ मेला क्षेत्र से एक गाड़ी और एक मोटरसाइकिल रवाना की गई. मौके पर जाकर देखा गया कि नीचे एक दुकान बनी हुई है और ऊपर कमरा बना हुआ है. ऊपर जाने का रास्ता बहुत ही संकरा है. मकान के अंदर गैस सिलेंडर भी पाया गया है और पेंट भी रखा हुआ था, जिसकी वजह से स्थिति भयावह हो सकती थी और पूरी बिल्डिंग भी उड़ सकती थी.
जिस मकान में भीषण आग लगी थी, उस मकान का स्वामी सुजीत वृंदावन में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त उसके बच्चे घर में ही मौजूद थे. पड़ोसियों ने सकुशल बच्चों को निकाल लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.