ETV Bharat / state

CM के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, स्टेज पर लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट - जन्माष्टमी 2021

मथुरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सम्बोधन दौरान एक लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई. गनीमत रही कि बिजली कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया.

सीएम योगी के संबोधन पांडाल में लगी लाइट में शॉर्ट सर्किट.
सीएम योगी के संबोधन पांडाल में लगी लाइट में शॉर्ट सर्किट.
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:51 PM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सीएम जनता को सम्बोधन करने के लिए डाइस पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान वहां लगी एक लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई. गनीमत रही कि बिजली कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.

ब्रज में श्री कृष्ण जन्मोत्सव (shri krishna birthday) को लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है. हर कोई कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लिए मथुरा पहुंचे थे. दर्शन करने से पहले वह 3 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री जैसे ही संबोधन के लिए डाइस पर पहुंचे, वैसे ही अचानक डेकोरेशन में लगी लाइटों में से एक में शार्ट सर्किट हो गया. धुआं उठते ही आनन-फानन में वायर सिस्टम मौके से हटा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

CM के संबोधन के दौरान शॉर्ट सर्किट

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कान्हा की पूरी मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में जनपद मथुरा में पहुंच रहे हैं. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी की धूम है. आज आधी रात को कृष्ण कन्हाई घर-घर में जन्म लेंगे. कान्हा के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त ब्रज में डेरा डाले हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रीकृष्णोत्सव में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे. वह यहां करीब दो घंटे तक रुके. इस दौरान उन्होंने संतों को सम्मानित किया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में जन्माष्टमी की धूम : CM योगी ने किए कान्हा के दर्शन

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर को भी किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. फिरोजाबाद का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर को करीब तीन बजे मथुरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर ओम पैराडाइज मैरिज होम में बनाए गए हैलीपैड पर उतरा. यहां से वह कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए. यहां मुख्यमंत्री ने ब्रज के संतों को सम्मानित किया.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सीएम जनता को सम्बोधन करने के लिए डाइस पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान वहां लगी एक लाइट में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई. गनीमत रही कि बिजली कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.

ब्रज में श्री कृष्ण जन्मोत्सव (shri krishna birthday) को लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है. हर कोई कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लिए मथुरा पहुंचे थे. दर्शन करने से पहले वह 3 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री जैसे ही संबोधन के लिए डाइस पर पहुंचे, वैसे ही अचानक डेकोरेशन में लगी लाइटों में से एक में शार्ट सर्किट हो गया. धुआं उठते ही आनन-फानन में वायर सिस्टम मौके से हटा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

CM के संबोधन के दौरान शॉर्ट सर्किट

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कान्हा की पूरी मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में जनपद मथुरा में पहुंच रहे हैं. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी की धूम है. आज आधी रात को कृष्ण कन्हाई घर-घर में जन्म लेंगे. कान्हा के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए लाखों भक्त ब्रज में डेरा डाले हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रीकृष्णोत्सव में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे. वह यहां करीब दो घंटे तक रुके. इस दौरान उन्होंने संतों को सम्मानित किया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में जन्माष्टमी की धूम : CM योगी ने किए कान्हा के दर्शन

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर को भी किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. फिरोजाबाद का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर को करीब तीन बजे मथुरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर ओम पैराडाइज मैरिज होम में बनाए गए हैलीपैड पर उतरा. यहां से वह कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए. यहां मुख्यमंत्री ने ब्रज के संतों को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.