ETV Bharat / state

मथुरा में नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला - जनपद मथुरा

अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग चौराहे के नजदीक एक नाले का है जहां एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मथुरा में नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला
मथुरा में नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:04 PM IST

मथुरा: जनपद मथुरा में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मिल रहे अज्ञात शवों से लोगों में भय व्याप्त है. वहीं, शवों के मिलने के बाद भी उनकी पहचान नहीं हो पाती है. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग चौराहे के नजदीक का है, जहां नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मथुरा में नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग चौराहे के नजदीक जैसे ही स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ देखा तो आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और युवक की पहचान करने की लोग कोशिश करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद मृतक युवक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही नाले के पास से कुछ लोग गुजरे तो उन्होंने देखा कि नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जनपद में आए दिन अज्ञात शव मिल रहे हैं. मथुरा में अज्ञात शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है, पिछले 15 दिनों में लगभग 7 अज्ञात शव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं. जिनकी काफी कोशिश करने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाती है. कई तो ऐसे प्रतीत होते हैं कि जिनकी हत्या कर उन्हें फेंका गया है.


मथुरा: जनपद मथुरा में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मिल रहे अज्ञात शवों से लोगों में भय व्याप्त है. वहीं, शवों के मिलने के बाद भी उनकी पहचान नहीं हो पाती है. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग चौराहे के नजदीक का है, जहां नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मथुरा में नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग चौराहे के नजदीक जैसे ही स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ देखा तो आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और युवक की पहचान करने की लोग कोशिश करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद मृतक युवक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही नाले के पास से कुछ लोग गुजरे तो उन्होंने देखा कि नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जनपद में आए दिन अज्ञात शव मिल रहे हैं. मथुरा में अज्ञात शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है, पिछले 15 दिनों में लगभग 7 अज्ञात शव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं. जिनकी काफी कोशिश करने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाती है. कई तो ऐसे प्रतीत होते हैं कि जिनकी हत्या कर उन्हें फेंका गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.