मथुरा: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांचवें आरोपी रउफ को आज (शुक्रवार) जिले के अपर जिला सेशन न्यायाधीश प्रथम की कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. एडीजे प्रथम की कोर्ट में आरोपी रउफ की पेशी होनी है. एडीजे प्रथम कोर्ट ने पिछले दिनों आरोपी के खिलाफ वी वारंट जारी किए थे. आरोपी को कुछ ही देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हाथरस का बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार लोगों अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को 5 अक्टूबर जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया था. चारों सदस्यों के पास से जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट लैपटॉप मोबाइल सामग्री बरामद की गई थी, जो कि हाथरस में जाकर संप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते थे.
पीएफआई सदस्यों से पूछताछ में खुलासा
जिले के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार लोगों से एसटीएफ की टीम ने सघनता से पूछताछ की थी पीएफआई के अतीक उर रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद पहुंचाने में रउफ शरीफ का नाम सामने आया था, जो कि विदेशों से फंडिंग कराता था
त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड
हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश और आर्थिक मदद पहुंचाने में रउफ शरीफ का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने शरीफ की तलाश शुरू कर दी. 18 नवंबर को आरोपी रउफ शरीफ के खिलाफ आउटलुक नोटिस जारी कर दिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि शरीफ विदेश भागने की फिराक में है. जिसके बाद त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पुलिस ने पीएफआई छात्र विंग के महासचिव रउफ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया.