मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली 22 वर्षीय महिला सैनिक की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सेना की एक टीम मृतका के घर जांच के लिए पहुंची. जहां परिजनों ने जांच टीम पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए. परिजनों का कहना था कि युवक द्वारा मृतका को लगातार परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
2 वर्ष पूर्व छवि का सेना पुलिस में चयन हुआ था. ट्रेनिंग के उपरांत छवि शर्मा की नियुक्ति हाल ही में जम्मू सीएमपी में लांस नायक पद पर हो गई थी. मृतका के परिजनों के अनुसार फांसी लगाने से पहले छवि ने अपने पिता को मैसेज किया था, उसमें लिखा कि उसे प्रवीण नाम का युवक लगातार परेशान कर रहा है. वह उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिससे परेशान होकर छवि ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
परिजनों के अनुसार आरोपी युवक भी सेना पुलिस में ही है. वहीं मंगलवार को मृतका के घर सेना की एक टीम जांच करने के लिए पहुंची. जहां परिजनों ने जांच टीम पर युवक को बचाने के आरोप लगाए और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें- लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जानें लोगों ने क्या की मांग
मृतका के पिता ने बताया कि एक युवक प्रवीण नाम से है. जिसका नाम मुझे बेटी ने मैसेज किया था. विभाग वाले जांच करने के लिए आए हैं. वह घुमा-घुमाकर सवाल पूछ रहे हैं. वह हमें परेशान कर रहे हैं. विभाग के अनुसार जो युवक है, वह सीएमपी का ही है और वह आगरा का रहने वाला है. इसके संबंध में मेरी बेटी ने मुझे कभी नहीं बताया और ना ही मुझे इस बारे में कोई जानकारी थी. पिता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बेटी को न्याय मिले. जिसकी वजह से यह घटना हुई है, उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.