मथुरा: जनपद में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद हो गई. इसी को लेकर किसानों को मुआवजा ना मिलने पर सैकड़ों किसानों ने शहर के सोंख अड्डा स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जाकर तालाबंदी की. किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, तभी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों को समझा- बुझाने के करीब एक घंटे बाद किसानों ने दफ्तर का ताला खोला.
इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश
पीड़ित किसान गंगाराम ने कहा ओलावृष्टि के चलते हमारी कई बीघा फसलें बर्बाद हो गई. किसान सड़कों पर पड़ा हैं. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा मिलने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला अधिकारी संतोष जवाब नहीं देते आखिर जाएं तो जाएं कहां.