मथुरा: जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जब 28 वर्षीय किसान अपने खेत से गेहूं काट कर वापस अपने घर के लिए लौट रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होते हुए किसान को रौंद दिया. जिसके चलते घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर कार चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
ये है मामला
मथुरा के शेरगढ़ गांव का रहने वाला 28 वर्षीय राजवीर अपने खेतों पर गेहूं काट रहा था. जब वह अपने घर पर खाना लेने के लिए खेत से निकला तो खेत से कुछ दूर निकलते ही एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होते हुए राजवीर को रौंद दिया.
घटना को देखते ही आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने आनन-फानन में कार चालक को पकड़ लिया और इलाका पुलिस को सूचना दे दी. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस