मथुरा: जिले में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आवारा पशु रोजाना किसानों की फसल बर्बाद करते हैं, जिसके चलते किसानों को इस सर्द मौसम में रात-रात भर जागकर खेतों में फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. इस वजह से किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां किसानों ने डीएम को समस्याओं से अवगत कराया.
जिले में आवारा पशु कहीं भी सड़क पर इधर-उधर घूमते हुए देखे जा सकते हैं, जो कहीं न कहीं सड़क हादसों को भी न्योता देते हैं. वहीं किसानों की खेती बर्बाद कर किसानों के लिए भी आवारा पशु आफत बने हुए हैं. इस सर्द भरे मौसम में किसानों को रात-रात भर जागकर अपनी खेती की रखवाली करनी पड़ती है.
सोमवार को सैकड़ों किसान डीएम से मिलने पहुंचे, जहां किसानों ने डीएम को बताया कि आवारा पशुओं द्वारा लगातार उनकी खेती बर्बाद की जा रही है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते किसानों को सर्द भरे मौसम में रात भर जागकर अपनी खेती बचानी पड़ रही है. वहीं डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या जिले से दूर की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मथुरा में सर्दी का सितम जारी, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था
किसानों का कहना है कि इस कंपकपाती ठंड में भी हमें आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाना पड़ता है, जिसके कारण हमें बहुत समस्या होती है. कई दफा इस संबंध में आला अधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बावजूद भी अभी तक आवारा पशुओं का कोई निदान नहीं हुआ. हमने एक बार दोबारा डीएम मथुरा से आवारा पशुओं के आतंक के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए अपनी समस्या को डीएम के समक्ष जाहिर किया है.