मथुरा: सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. हर तरफ बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर संचालकों ने पर्याप्त इंतजाम किए हुए हैं.
शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में रंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर का अपना अलग ही महत्व है. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कंस टीले के समीप यह मंदिर स्थापित है. कहा जाता है कि मंदिर की स्थापना कृष्ण कालीन है. कहते हैं राजा कंस के वध के बाद कृष्ण-बलराम में यह बहस छिड़ गई थी कि कंस को किसने मारा है.
विवाद बढ़ने पर यहां पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए और उन्होंने दोनों भाइयों का विवाद समाप्त कराया. तब से इस मंदिर को रंगेश्वर महादेव मंदिर का नाम मिला. इस मंदिर में वैसे तो हर रोज श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सावन के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.