मथुरा: जिले के थाना गोविंद नगर पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से तीन लाख 12 हजार रुपये और नकली नोट छापने के उपकरण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
नकली नोट छापने वाला गिरोह गिरफ्तार-
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान चलाया गया.
- थाना गोविंद नगर पुलिस को नकली नोट छापने वाले गिरोह की सूचना मुखबिर से मिली थी.
- बदमाश गायत्री तपोभूमि के पास नकली नोट छापने का किराये का कमरा ढूंढ रहे थे.
- छह अगस्त दोपहर को पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियुक्तों को उपकरणों समेत गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें :-
मथुरा: यातायात पुलिस ने ऑनलाइन चालान से की 66 लाख की वसूली
यह लोग नकली नोट छापने का काम करते थे और उसे बाजार में सप्लाई करते थे. इनके कब्जे से तीन लाख 12 हजार रुपये के साथ नकली नोट छापने वाला उपकरण बरामद किया गया है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी