मथुरा: नेत्र ज्योति के बिना संस्कार अंधकारमय है. किसी को नेत्र ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है. इसी भावना के साथ कल्याणं करोति संस्था द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. चंद्रा देवी झुनझुनवाला, सुरेंद्र झुनझुनवाला एवं वृंदा झुनझुनवाला के सौजन्य से इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.1 अप्रैल से चल रहे इस शिविर का समापन 14 अप्रैल को गोवर्धन रोड मथुरा स्थित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान पर होगा.
जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलराम दास ने दी जानकारी
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलराम दास एवं संस्था के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र रोगियों की जांच तथा भर्ती हेतु केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर भर्ती होने वाले रोगियों के नेत्र का ऑपरेशन श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान पर किए जाएंगे. इसी क्रम में 8 अप्रैल को धर्म नगरी वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित धनुका आश्रम एवं सुखधाम आश्रम में केंद्र स्थापित कर नेत्र रोगियों की जांच तथा भर्ती की प्रक्रिया होगी. उन्होंने बताया, नेत्र रोगियों को ऑपरेशन, दवा, चश्मा, भोजन आदि की सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मी व उनके परिवारों लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
कल्याणं करोति संस्था का नेत्र चिकित्सा शिविर 14 अप्रैल तक
दरअसल, कल्याण करोति संस्था द्वारा विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से संस्था गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से उनकी आंखों का मुफ्त ऑपरेशन, चश्मा वितरण ,दवाई भोजन इत्यादि की भी व्यवस्था कर रही है. संस्था द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह इस नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं और संस्था को जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उन्हें लाभ कमाने में सहयोग करें.