मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेला चल रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु, साधु-संत, धर्मवीर वृंदावन पहुंच रहे हैं. ऐसे में धर्म नगरी में अचानक से भारी संख्या में लोगों के आवागमन के कारण मथुरा की यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है. जिसे दुरुस्त करने के लिए प्रशासन भरपूर प्रयास में लगा हुआ है. इसी को लेकर यातायात पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
यातायात समस्या को लेकर बैठक
वैष्णव बैठक कुंभ मेले में यातायात की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. बैठक के बाद एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि कुंभ मेले में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और पहले शाही स्नान पर अनुमान से अधिक संख्या में लोग पहुंच गये थे. जिसके चलते अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी. इसी को देखते हुए बनाई गई नई व्यवस्था के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहनों को शनिवार को सुबह 6 बजे से पशु पैंठ पानीगांव चौराहे पर पार्क किया जा रहा है.
वाहनों को ITI में कराया जा रहा पार्क
मथुरा से आने वाले वाहनों को शनिवार सुबह 6 बजे से पागल बाबा पार्किंग और आईटीआई में पार्क कराया जा रहा है. छटीकरा से आने वाले वाहनों को शुक्रवार शाम 6 बजे से मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, रॉयल भारती कट पार्किंग, वैष्णो धाम पार्किंग और गरुड़ गोविंद पार्किंग में रोका गया. पार्किंग स्थलों से बांके बिहारी मंदिर और कुंभ मेले तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा और टैम्पो की व्यवस्था और उनके रूट निर्धारित किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शनिवार, रविवार और अन्य प्रमुख पर्व व परिक्रमा के दिनों में वाहन पास भी अमान्य रहेंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से भी इन व्यवस्थाओं को बनाने की अपील की है. जिससे उनको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जाम से निपटने के लिए नई व्यवस्था
धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है. जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की लगातार बढ़ रही समस्या को देखते हुए जिला ट्रैफिक पुलिस ने कुम्भ मेला के लिए नई यातायात व्यवस्था बनाई गई है. पानीगांव पुल सम्पर्क मार्ग स्थित टीएफसी पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कुंभ मेला तक के लिए यातायात व्यवस्था के अंतर्गत वृंदावन में 4 जोन और 10 सेक्टर बनाए गए हैं. जोन में क्षेत्राधिकारी और सेक्टरों के लिए निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.