मथुरा : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गुरुवार को वृंदावन पहुंचे. इल दौरान उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर स्थित कान्हा आश्रय गोशाला का निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री ने यहां पौधारोपण भी किया. उन्होंने कहा कि ब्रज को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है. जेवर एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक संजीवनी का काम करेगा. बीजेपी को 2022 में प्रचंड बहुमत से जनता आशीर्वाद देगी, क्योंकि हमने काम किया है.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कान्हा गोशाला का पूरे रख-रखाव का काम नगर निगम करता है. जिस तरह से लगातार इसको हम अपग्रेड कर रहे हैं. अभी ठंड का मौसम शुरू हुआ है तो गायों को हम लोग कैसे यहां सुरक्षित कर सकते हैं. दूसरा सघन वृक्षारोपण को लेकर ब्रज में हमारा लगातार अभियान चल रहा है. अहिल्या गंज में सुंदर बांगर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर रहे हैं, क्योंकि जनवरी-फरवरी में थोड़ा ग्रोथ कम रहती है, इसलिए अभी से तैयारी चल रही है. मार्च में हम लोग बड़े स्तर पर फिर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू करेंगे. हमारा प्रयास वृंदावन को हरा भरा करना प्रयास है और जो गायें हैं, उनका संरक्षण भी हमारी प्राथमिकता में है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बहुत अच्छा आज एक शुभ अवसर है. प्रधानमंत्री मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिला पूजन किया. आने वाले समय में हमारा पूरा बेल्ट है, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, जो हमारे ब्रज के जिले हैं यूं कहें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक संजीवनी का काम यह एयरपोर्ट करेगा. विश्व का यह चौथा बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के दम पर चुनाव में उतरती है. 2014 में जनता ने आशीर्वाद दिया और हम लोग जीत कर आए . 2017 में जनता ने हमारे काम के दम पर आशीर्वाद दिया. 2019 में प्रचंड बहुमत से पुनः मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. 2022 में भी प्रचंड बहुमत से जनता हमें आशीर्वाद देगी. क्योंकि हमने काम किया है, काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.
इसे पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा: समाजवादी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना, मिलेगी सबको हिस्सेदारी