ETV Bharat / state

मथुरा: कुंभ मेला को लेकर ऊर्जा मंत्री ने साधु-संतों संग की बैठक - meeting with saints

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में होने वाले कुंभ मेले से पहले साधु-संत लगातार विरोध दर्ज करा रहे थे. इसी को लेकर शनिवार शाम प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वृंदावन में साधु-संतों के साथ बैठक की. उन्होंने साधु-संतों को आश्वस्त किया कि सभी सुविधाओं के साथ कुंभ मेला का आयोजन कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा.

संतों के साथ बैठक.
संतों के साथ बैठक.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:00 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाला कुंभ मेला भव्य और दिव्य हो, इसके लिए शासन द्वारा भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार की देर शाम धर्म नगरी में संतजन एवं धर्माचार्यों के साथ बैठक की. यहां विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम आश्रम पर कुंभ मेला को लेकर आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री ने संतों को आश्वस्त किया कि कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कुंभ की तैयारी को लेकर की संतों के साथ बैठक.

धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासन की ओर से कोई भी तैयारी न किए जाने को लेकर साधु संत लगातार विरोध दर्ज करा रहे थे. इसी क्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साधु संतों के साथ कुंभ मेला को लेकर बैठक आयोजित की. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से वृंदावन में भव्य कुंभ की हमारे पूज्य संतों ने कल्पना की है. मुख्यमंत्री की विशेष रूचि है कि यहां के संतों को वह सभी सुविधाएं मिलें, जो अब से पूर्व में लगे कुंभ मेलों में संतों को मिलती रही हैं.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ी आस्था का केंद्र है. कोविड की वजह से हमें थोड़ी दिक्कत आ रही है. जैसा कि महाराज जी ने कहा है ईश्वर कृपा करेगा और हम कोविड को परास्त करने में सफल होंगे. लेकिन अब हमें इसी के साथ चलना है. इसलिए हमारी तैयारी प्रभावित न हो और यहां हमारे कार्यक्रम अच्छे हों, इसके लिए एक छोटी बैठक रखी थी. उसमें प्रशासन के लोग थे और पूजनीय संत भी थे. इसके बाद एक और बैठक भी रखी जाएगी, जिसमें बाकी सब लोग भी उपस्थित रहेंगे.

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाला कुंभ मेला भव्य और दिव्य हो, इसके लिए शासन द्वारा भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार की देर शाम धर्म नगरी में संतजन एवं धर्माचार्यों के साथ बैठक की. यहां विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम आश्रम पर कुंभ मेला को लेकर आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री ने संतों को आश्वस्त किया कि कुंभ मेला को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कुंभ की तैयारी को लेकर की संतों के साथ बैठक.

धर्म नगरी वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासन की ओर से कोई भी तैयारी न किए जाने को लेकर साधु संत लगातार विरोध दर्ज करा रहे थे. इसी क्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साधु संतों के साथ कुंभ मेला को लेकर बैठक आयोजित की. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से वृंदावन में भव्य कुंभ की हमारे पूज्य संतों ने कल्पना की है. मुख्यमंत्री की विशेष रूचि है कि यहां के संतों को वह सभी सुविधाएं मिलें, जो अब से पूर्व में लगे कुंभ मेलों में संतों को मिलती रही हैं.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ी आस्था का केंद्र है. कोविड की वजह से हमें थोड़ी दिक्कत आ रही है. जैसा कि महाराज जी ने कहा है ईश्वर कृपा करेगा और हम कोविड को परास्त करने में सफल होंगे. लेकिन अब हमें इसी के साथ चलना है. इसलिए हमारी तैयारी प्रभावित न हो और यहां हमारे कार्यक्रम अच्छे हों, इसके लिए एक छोटी बैठक रखी थी. उसमें प्रशासन के लोग थे और पूजनीय संत भी थे. इसके बाद एक और बैठक भी रखी जाएगी, जिसमें बाकी सब लोग भी उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.