मथुराः जिले के थाना शेरगढ़ और स्वाट टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश साहून को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से साहून घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साहून सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर लोगों के साथ ठगी और जालसाजी करता था, जिससे तंग आकर कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली थी. अभियुक्त पर राजस्थान और हरियाणा में भी कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
थाना शेरगढ़ पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश साहून हथिया का रहने वाला है. वह एक गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों को वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उन्हें बदनाम करने का डर दिखाकर उनसे अवैध तरीके से अपने फर्जी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराता था. बदनामी के डर से लोग उसके बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते थे. इसके बाद वो उन्हें ब्लैकमेल करता और लगातार पैसे की मांग करता.
इस बीच अगर कोई शख्स पैसे देने में आनाकानी करता था तो गैंग के मेंबर ट्रूकॉलर के जरिए डराते. वो उन्हें उस नंबर से फोन करते, जिनका नाम ट्रूकॉलर पर साइबर पुलिस ऑफिसर के नाम से दिखाता. इसके बाद गैंग उस शख्स की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का डर दिखाकर और धमका कर अपने फर्जी अकाउंटों में फिर से पैसा डलवा लेते थे. गिरोह के आतंक से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या भी कर चुके थे. गिरोह के सदस्य पैसा लेने के बाद अपना नंबर बंद कर लेते थे. यह सभी नंबर फर्जी होते थे. इसके चलते बदमाश इनकी पकड़ में नहीं आते थे.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि शुक्रवार को थाना शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि 25 हजार रुपये का इनामी साहून अपनी बहन से मिलने जा रहा है. इस दौरान वह कुछ सिम डिलीवर करने के लिए छाता से शेरगढ़ जाने वाला है. सूचना पर स्वाट और थाना शेरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी गई.
एसपी देहात के अनुसार, इसी दौरान पुलिस को बाइक पर एक शख्स आता हुआ दिखा. पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी के अनुसार, आरोपी पर जिले में 8 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, हरियाणा और राजस्थान में भी उस पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ेंः रेप पीड़िता महिला सिपाही पर चाकू से हमला, बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज