मथुरा: जनपद में विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों ने अमेंडमेंट बिल 2020 का लगातार विरोध कर रहे हैं. सभी बिजली कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर सोमवार को काला दिवस मनाया. विद्युत कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया. प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि छोटे उपभोक्ताओं को जो क्रॉस सब्सिडी मिलती थी, वह इस बिल के आने के बाद नहीं मिलेगी. इस बिल में और भी कई खामियां हैं जिसका सीधा सीधा असर छोटे विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया प्रदर्शन
इस दौरान जानकारी देते हुए एसडीओ अंशु शर्मा ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर हम लोग यह प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे भारत में जितने भी विद्युत कर्मी हैं सभी आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. आज सुबह से हम लोगों ने अपने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम अपना विरोध प्रकट करने के लिए विरोध सभा का आयोजन कर रहे हैं.
प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि कोरोना काल है इसमें जो भी सेफ्टी फीचर रखने थे हमने उनका ध्यान रखा है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हमने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.
बिल आने से छोटे उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी क्रॉस सब्सिडी
एसडीओ अंशु शर्मा ने बताया कि क्रॉस सब्सिडी हमारा विभाग अभी तक दे रहा था, लेकिन अब अमेंडमेंट बिल-2020 आने से निम्न वर्ग और किसानों को जो सब्सिडी मिलती थी,अब वह क्रॉस सब्सिडी नहीं मिल पाएगी. इस बिल का सीधा-सीधा असर छोटे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जो लाभ अभी तक छोटे उपभोक्ताओं को मिल पा रहा था इस बिल के आने के बाद वह लाभ छोटे उपभोक्ता नहीं उठा पाएंगे.