मथुराः गुरुवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों ने डीएम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर और डीआईजी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ फांसी की सजा देने की मांग की. मौके पर पहुंची बिजली विभाग की एमडी ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. बिजली कर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीएम, कमिश्नर व डीआईजी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची बिजली विभाग की एमडी सौम्या अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बिजली कर्मियों को शांत कराया.