मथुरा: विद्युत विभाग में हुए करोड़ों रुपये के सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिले में 2 दिन के लिए कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन मंगलवार को कैंट बिजली घर पर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया.
सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ
आंदोलन के तहत अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मथुरा कैंट बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है .अपनी आवाज को बुलंद किया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपये का इन्वेस्ट जो कंपनी के माध्यम से किया गया था उसमें 1800 करोड़ रुपये तो वापस आ गया है, शेष 2300 करोड़ रुपये और वापस मंगवाया जाए अन्यथा इस आंदोलन को उग्र रूप प्रदान किया जाएगा.
जिसके चलते आए दिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जा रहा है और अपने खून पसीने की कमाई को वापस पाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में कैंट बिजली घर पर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया.
इसे भी पढ़ें- UPPCL PF घोटाला: आजमगढ़ में बिजली कर्मचारियों की मांग, सरकार लिखित तौर पर ले पैसे की गारंटी