ETV Bharat / state

वेतन न मिलने नाराज इलेक्ट्रिक बस चालकों ने किया चक्का जाम

मथुरा में इलेक्ट्रॉनिक बस चालकों ने नियमित वेतन न मिलने को लेकर चक्का जाम कर दिया.काफी समझाने-बुझाने के बाद कर्मचारियों को काम पर वापस लौटाया जा सका.

etv bharat
चक्का जाम
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:25 PM IST

मथुरा: नियमित वेतन न मिलने से नाराज इलेक्ट्रॉनिक बस चालकों ने चक्का जाम कर दिया. इसके चलते मथुरा में आवागमन करने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों को चिलचिलाती धूप में आवागमन के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा. बस चालकों का आरोप है कि निजी कंपनी की तरफ से नगर निगम की बसों को संचालित किया जा रहा है. मनमाने तरीके से कंपनी वेतन दे रही है और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.

चक्का जाम और प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक बस चालकों की तस्वीरें


बता दें कि नगर विकास विभाग की तरफ से मथुरा-वृंदावन में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया था. इसकी देखरेख का जिम्मा नगर निगम के हवाले है. नगर निगम प्रशासन ने मथुरा में 25 बसों के संचालन के लिए इसका ठेका एक निजी कंपनी को दे रखा है. इस कंपनी की तरफ से रखे गए चालक और परिचालकों ने बुधवार को चक्का जाम कर दिया. उनका आरोप है कि कंपनी उनको नियमित वेतन का भुगतान नहीं करती है. इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन से मनमानी कटौती करती है.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर की हड़ताल, जानें क्या हैं मांगें

कर्मचारियों का कहना है किसी भी तरह के सवाल पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है. 25 बसों में 63 ड्राइवर सविंदा पर कार्यरत हैं और वेतन न मिलने से बहुत परेशान हैं. इसको लेकर वो उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे और हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से घंटो समझाने बुझाने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें काम पर लौटाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: नियमित वेतन न मिलने से नाराज इलेक्ट्रॉनिक बस चालकों ने चक्का जाम कर दिया. इसके चलते मथुरा में आवागमन करने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों को चिलचिलाती धूप में आवागमन के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा. बस चालकों का आरोप है कि निजी कंपनी की तरफ से नगर निगम की बसों को संचालित किया जा रहा है. मनमाने तरीके से कंपनी वेतन दे रही है और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.

चक्का जाम और प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक बस चालकों की तस्वीरें


बता दें कि नगर विकास विभाग की तरफ से मथुरा-वृंदावन में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया था. इसकी देखरेख का जिम्मा नगर निगम के हवाले है. नगर निगम प्रशासन ने मथुरा में 25 बसों के संचालन के लिए इसका ठेका एक निजी कंपनी को दे रखा है. इस कंपनी की तरफ से रखे गए चालक और परिचालकों ने बुधवार को चक्का जाम कर दिया. उनका आरोप है कि कंपनी उनको नियमित वेतन का भुगतान नहीं करती है. इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन से मनमानी कटौती करती है.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर की हड़ताल, जानें क्या हैं मांगें

कर्मचारियों का कहना है किसी भी तरह के सवाल पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है. 25 बसों में 63 ड्राइवर सविंदा पर कार्यरत हैं और वेतन न मिलने से बहुत परेशान हैं. इसको लेकर वो उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे और हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से घंटो समझाने बुझाने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें काम पर लौटाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.