ETV Bharat / state

बैंक में खाता खुलवाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या या हादसा

मथुरा में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
बलदेव थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:29 PM IST

मथुराः बलदेव थाना क्षेत्र में आगरा के रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं, परिजनों ने बताया किसोनवीर सिकरवार(60) आगरा के लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले थे, जो बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरौली गांव में बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. खाता खुलवा कर वापस फरह जा रहे थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट से इनकी मौत हुई या फिर किसी ने उनकी हत्या की अभी यह क्या पाना संभव नहीं है.

दरअसल, जनपद आगरा की लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले सोनवीर सिकरवार(60) सोमवार को जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरौली गांव में बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. जब वह देर शाम वापस जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र में जा रहे थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह मिली. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई.

परिजनों ने बताया कि मथुरा में सोनवीर सिकरवार के खेत हैं, जिसके चलते वह मथुरा की बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. देर शाम तक वापस घर के लिए निकले थे, तो वह घर नहीं पहुंचे. काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह जानकारी हुई कि उनकी मौत हो गई है. हमें नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई है यह हत्या भी हो सकती है और एक्सीडेंट भी हो सकता है. उनके सिर में काफी गंभीर चोट है, तो ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः दिनदहाड़े हुई थी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

मथुराः बलदेव थाना क्षेत्र में आगरा के रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं, परिजनों ने बताया किसोनवीर सिकरवार(60) आगरा के लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले थे, जो बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरौली गांव में बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. खाता खुलवा कर वापस फरह जा रहे थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट से इनकी मौत हुई या फिर किसी ने उनकी हत्या की अभी यह क्या पाना संभव नहीं है.

दरअसल, जनपद आगरा की लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले सोनवीर सिकरवार(60) सोमवार को जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरौली गांव में बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. जब वह देर शाम वापस जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र में जा रहे थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह मिली. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई.

परिजनों ने बताया कि मथुरा में सोनवीर सिकरवार के खेत हैं, जिसके चलते वह मथुरा की बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. देर शाम तक वापस घर के लिए निकले थे, तो वह घर नहीं पहुंचे. काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह जानकारी हुई कि उनकी मौत हो गई है. हमें नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई है यह हत्या भी हो सकती है और एक्सीडेंट भी हो सकता है. उनके सिर में काफी गंभीर चोट है, तो ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः दिनदहाड़े हुई थी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.