ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते पहले सरिया से किया वार फिर गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या - गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या

आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 2 लोगों ने घात लगाकर युवक पर हमला किया. उस वक्त युवक अपने खेत से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान आरोपियों ने युवक पर लोहे की सरिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने कार से कुचलकर युवक की हत्या कर दी.

पुरानी रंजिश के चलते पहले सरिया से किया वार फिर गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या
पुरानी रंजिश के चलते पहले सरिया से किया वार फिर गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:29 PM IST

मथुरा : रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 2 लोगों ने घात लगाकर युवक पर हमला किया.

पुरानी रंजिश के चलते पहले सरिया से किया वार फिर गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या

उस वक्त युवक अपने खेत से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान आरोपियों ने युवक पर लोहे की सरिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने कार से कुचलकर युवक की हत्या कर दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन जब युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अशोक गुरुवार रात अपने खेत से घर के लिए जा रहा था. आरोप है कि इसी वक्त अशोक का पुत्र गिरीश और उसका भाई भी उसके साथ था.

परिजनों के अनुसार जैसे ही वह दिल्ली से आगरा वाली साइड पर लिंक रोड स्थित कृष्णा टाउन और राधा टाउन के बीच में पहुंचे, तभी घात लगाकर बैठे लक्ष्मण व गोपाल द्वारा एकदम से अशोक पर लोहे की सरिया से जान मारने के उद्देश्य से हमला कर दिया गया. इससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें : वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, आरोपी जिस कार से पहुंचे थे, उस कार से अशोक को कुचल दिया. परिजनों ने बताया कि घटना को देखते ही अशोक के पुत्र और भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों को घटनास्थल पर पहुंचता देख आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अशोक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना स्पष्ट हो पाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.

मथुरा : रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 2 लोगों ने घात लगाकर युवक पर हमला किया.

पुरानी रंजिश के चलते पहले सरिया से किया वार फिर गाड़ी से कुचलकर की युवक की हत्या

उस वक्त युवक अपने खेत से घर की ओर जा रहा था. इस दौरान आरोपियों ने युवक पर लोहे की सरिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने कार से कुचलकर युवक की हत्या कर दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन जब युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अशोक गुरुवार रात अपने खेत से घर के लिए जा रहा था. आरोप है कि इसी वक्त अशोक का पुत्र गिरीश और उसका भाई भी उसके साथ था.

परिजनों के अनुसार जैसे ही वह दिल्ली से आगरा वाली साइड पर लिंक रोड स्थित कृष्णा टाउन और राधा टाउन के बीच में पहुंचे, तभी घात लगाकर बैठे लक्ष्मण व गोपाल द्वारा एकदम से अशोक पर लोहे की सरिया से जान मारने के उद्देश्य से हमला कर दिया गया. इससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें : वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, आरोपी जिस कार से पहुंचे थे, उस कार से अशोक को कुचल दिया. परिजनों ने बताया कि घटना को देखते ही अशोक के पुत्र और भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों को घटनास्थल पर पहुंचता देख आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अशोक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना स्पष्ट हो पाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.