मथुरा : जिले के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने पराली जलाने के संबंध में जिले के किसानों को सख्त हिदायत दी है कि वो किसी भी दशा में पराली ना जलाएं. अगर वह ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी, और अर्थदंड भी वसूला जाएगा.
दरअसल, जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अगर कहीं पराली एकत्रित कर रखी है तो ग्राम स्तर पर जो कर्मचारी लगाए हैं उन्हें सूचना दें. वह पराली गौशालाओं तक भिजवा दी जाएगी, लेकिन उसे कदापि न जलाएं. जिलाधिकारी ने पराली के संबंध में उप जिलाधिकारी एवं कृषि निदेशक को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में किसान पराली को न जलाएं. उस पराली को कंपोस्ट खाद में उपयोग किया जाए. आप को बता दें कि मथुरा में पराली जलाने की कुछ घटनाएं सामने आयी थीं. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. लगातार प्रशासन द्वारा किसानों को हिदायत दी जा रही है कि वह किसी भी दशा में पराली न जलाएं, नहीं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि जनपद के किसान भाइयों से सादर अनुरोध है कि वो अपने किसी भी खेत में या खेत के बाहर जहां पर पराली इकट्ठा किए हुए हैं, उसको जलाने का काम न करें. क्योंकि माननीय उच्चतम न्यायालय और एनजीटी के आदेश हैं. अगर पराली जलाकर प्रदूषण फैलाया जाएगा तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर पराली कहीं पर एकत्रित हो रही है तो जो हमारे ग्राम स्तर पर कर्मचारी लगे हैं, वीडियो लगे हैं, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी लगे हैं इस बारे में उनको जानकारी दें. पराली उठाकर गौशालाओं में भिजवा दी जाएगी. उसे कदापि जलाने का काम न करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी होगी साथ ही अर्थदंड भी वसूला जाएगा. डीएम ने किसानों से कहा कि इस असुविधा से अपने आपको बचाएं.