मथुरा: गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर के नेतृत्व में मुड़िया पूनो मेले की व्यवस्थाओं का बिंदुवार निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए.
- गोवर्धन में होने वाले प्रसिद्ध मुड़िया पूनो मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है.
- मुड़िया पूनो मेले में व्यवस्था करने वाले सभी विभागों को जिलाधिकारी ने अंतिम चेतावनी दी है.
- डीएम ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के कार्य अधूरे पड़े हैं, वह मंगलवार रात तक निपटा लें.
- डीएम ने कहा कि काम नहीं पूरा होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- डीएम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
प्रतिदिन कम से कम 10 दुकानों की सैंपलिंग की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को खाने-पीने से संबंधित वस्तुएं बिना मिलावट के और उचित दामों पर मिल पाएं.साथ ही उन्होंने जल निगम, पीडब्ल्यूडी, विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग और अन्य विभागों को भी कड़े निर्देश दिए कि वह समय से अपने कार्यों को निपटा लें, जिससे कि मेला व्यवस्थित रूप से संपूर्ण कराया जा सके.
-शलभ माथुर, एसएसपी