मथुराः जिले में स्थित वृंदावन नगरी में मंगलवार को निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इस कार्य में समाज के हर वर्ग की सहभागिता रहे, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद 15 जनवरी से देशभर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू कर रहा है. इस अभियान के संचालन के लिए प्रत्येक जिले में कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. इसी शृंखला में वृंदावन जिला कार्यालय गौशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय में बनाया गया है. मंगलवार को कार्यालय का विधिवत शुभारंभ महंत जयराम दास ने भगवान श्रीराम एवं भारत माता के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके साथ ही वक्ताओं ने अभियान के उद्देश्य पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्रित करने का आह्वान किया गया.
समिति भी गठित
निधि प्रमुख श्याम प्रकाश पांडे ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निधि समर्पण अभियान पूरे देशभर के अंदर 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. इस अभियान को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने के लिए यह योजना सभी जिलों में बन रही है. श्री धाम वृंदावन में यह योजना शुरू हुई है और यहां समिति भी बनी है. एक कार्यालय के रूप में इस स्थान को चयनित किया गया है. यहीं से निधि समर्पण अभियान की गतिविधियां संचालित होंगी. प्रचार-प्रसार के लिए जो भी योजना होगी यहीं से चलेगी. यहीं से सारा लेखा-जोखा किया जाएगा. प्रत्येक जिले में एक कार्यालय रहने की योजना है. वृंदावन का यह कार्यालय रहेगा. यह अभियान विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में चलेगा और सभी कार्यकर्ता, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के प्रतिनिधि कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.