मथुरा: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान एवं कृषि विपणन दिनेश प्रताप सिंह मंगलवार को मथुरा पहुंचकर जवाहर बाग में किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए हमारी सरकारें काफी योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि गोवंश की समस्या को लेकर हमारी सरकार चिंतित हैं. इसके निदान के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं और कई स्तर तक इसका निदान भी किया गया है.
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग के मंत्री के रूप में मथुरा जनपद के उद्यान की जितनी भी चीजें हैं, उसके निरीक्षण के लिए आया हूं. किसानों से संवाद भी हुआ. प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया है. किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाएं बहुत बेहतर हैं. ये योजनाएं सभी किसानों के हित में है. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कौन सी योजना अच्छी है कौन सी खराब है.
जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि निःसंदेह जवाब पहले से बहुत सुंदर है. राज्य सरकार इसे और सुंदर बनाने का प्रयास करेगी. वहीं, जब मंत्री से पूछा गया कि जवाहर बाग में खाली कराने के दौरान शहीद हुए 2 पुलिस अधिकारियों के स्मारक बनाए जाने थे, लेकिन अभी तक नहीं बन पाए तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में मैं जानकारी लूंगा कि स्मारक को लेकर क्या क्या प्लानिंग है, इसका मुझे पूरा आईडिया नहीं है. लेकिन जो-जो होगा, वह कराया जाएगा. गोवंश की समस्या पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी तेजी से गोवंश की समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही है. हमारी सरकार काफी चिंतित है और इसका तमाम स्तर पर निदान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: उद्यान अधिकारी की लापरवाही पर राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी, निलंबित करने का दिया निर्देश